Vrindavan-Mathura
About Establishment
Vrindavan Mathura was established in 2015. Since then, our commitment to help and provide a shelter to all old age people is helping people a lot. Its our and efforts of you all that today this old age home provided benefit to more than 1500 old age people across nation. Our establishment have all modern amenities like activity rooms, TV with Dish tv connection. We provide healthy and nutritious foods to our residents. Besides that, we do regular medical & dental checkup of our old residents. Besides this we arrange various extracurricular activities for our beneficiaries so they get improved mental health.
SSS NGO में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन
दिवाली पूजा का भव्य आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस समारोह
दिनांक 01/10/2025 को महिला कल्याण निगम लखनऊ द्वारा वित्तपोषित सार्वजनिक शिक्षोंनयन संस्थान द्वारा संचालित कृष्ण कुटीर महिला आश्रय सदन वृन्दावन मथुरा, में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमान विकास चन्द्र जी, सनातन संकीर्तन यूट्यूब विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सनातन संकीर्तन की तरफ से हरे नाम संकीर्तन किया गया सभी माताएं भक्ति में लीन हो गयी माताओं ने विशेष आनन्द का अनुभव किया, जिला प्रोबेशन अधिकारी के हाथों से अन्त में साड़ी वितरण करवायी गयी।
भक्ति और ममता से सजे उपहार - वृंदावन
सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान वृद्धाश्रम द्वारा संचालित कृष्ण कुटीर महिला आश्रय सेवा सदन, वृन्दावन (मथुरा) में माताएं अपने प्रेम और भक्ति से कान्हा जी की पोशाक, टोपियाँ, लिफाफे और उपहार तैयार करती हैं।
उनके हाथों से निकली हर कृति में आस्था, ममता और आशीर्वाद समाया रहता है, जो हर दर्शनार्थी के हृदय को छू लेता है।
वृंदावन श्रीमद्भागवत कथा – कृष्ण कुटीर आश्रय सदन, वृंदावन
कथा का प्रत्येक अध्याय भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति की महिमा और धर्म के महत्व को उजागर करता रहा आचार्य श्री ज्ञानेश गौड़ जी महाराज के रसपूर्ण वचनों से न केवल वातावरण भावविभोर हुआ, बल्कि हर श्रोता के हृदय में भक्ति का संचार हुआ | आश्रम की माताओं के आनंदित चेहरे और भक्तों की श्रद्धा इस आयोजन की पवित्रता और सफलता का प्रतीक बने।
🙏 सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान
🌿 संस्थापक/प्रबंधक – डॉ. सुशील चंद्र त्रिवेदी ‘मधुपेश’ जी
🌿 मुख्य यजमान – डॉ. शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी ‘विपिन’ जी
🌿 अध्यक्ष – श्रीमती स्नेहिल पाण्डेय जी
✨ यह सात दिवसीय कथा महोत्सव हर भक्त के लिए आत्मिक उत्थान और प्रभु के प्रति समर्पण का अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न – कृष्ण कुटीर आश्रय सदन, वृंदावन
SSS NGOकृष्ण कुटीर महिला आश्रय सदन, वृन्दावन मथुरा – दिनांक 16.08.2025 को महिला कल्याण निगम लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तपोषित एवं सार्वजनिक शिक्षोंनयन संस्थान (SSS NGO) द्वारा संचालित कृष्ण कुटीर महिला आश्रय सदन, वृन्दावन मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय वातावरण में मनाया गया।
✨ कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ:
🌼 श्री श्री राधा कृष्ण चन्द्र का विशेष श्रृंगार दर्शन
🍲 छप्पन भोग अर्पण एवं दर्शन
🕉️ पंचामृत महा अभिषेक एवं भव्य आरती
🎶 वृद्ध माताओं एवं अतिथिगणों द्वारा भक्तिमय कीर्तन – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” एवं “नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की”
🍬 अंत में सभी वृद्ध माताओं को महाप्रसाद वितरण
🙏 सभी वृद्ध माताओं ने इस पावन पर्व को अपार श्रद्धा, प्रेम और हर्षोल्लास के साथ मनाया।
स्वतंत्रता दिवस उत्सव – कृष्ण कुटीर महिला आश्रय सदन, वृंदावन
महिला कल्याण निगम लखनऊ द्वारा वित्तपोषित एवं सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित कृष्ण कुटीर महिला आश्रय सदन, वृंदावन (मथुरा) में 15.08.2025 को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं संस्था संचालक श्री शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रेमपूर्वक मिठाई वितरित की गई, जिससे माहौल खुशी और देशभक्ति से भर गया।
Jyoti Pandey
Vineeta
Vrindavan, Mathura
Mobile Number
7317705111
6306887163
Address
Krishna Kutir Women's Shelter House, Sunrakh Bangar Vrindavan, Mathura.
Users Today : 12
Users Last 7 days : 107
Users Last 30 days : 390
Users This Year : 1508