Team Structure

डॉ. शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी – निदेशक, सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान

डॉ. शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी एक समर्पित शिक्षाविद्, समाजसेवी और बहुआयामी व्यक्तित्व धनी हैं, जिन्होंने अपने छात्र जीवन से ही शिक्षा के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया। स्नातकोत्तर में अध्ययन के दौरान से ही उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षित करने का कार्य प्रारंभ किया और वर्ष 2004 में एक सफल कोचिंग संस्थान की स्थापना की, जहाँ से अनेक विद्यार्थी डॉक्टर और अन्य प्रतिष्ठित पेशेवर बनकर निकले।

उनकी शैक्षणिक उपलब्धियाँ अत्यंत उल्लेखनीय हैं — उन्होंने M.Sc. (प्राणीशास्त्र, वनस्पति शास्त्र), B.Ed., LL.M., MBA, MSW, तथा M.A. (हिन्दी, शिक्षा, इतिहास, समाजशास्त्र) में उपाधियाँ प्राप्त की हैं। साथ ही उन्होंने प्राणीशास्त्र में डॉक्टरेट (Ph.D.) की उपाधि अर्जित की है।

सरकारी जूनियर विद्यालय में अध्यापक के रूप में सेवा देते हुए भी उन्होंने सदैव समाज के उत्थान का विचार मन में रखा। अंततः उन्होंने अपनी स्थायी नौकरी त्यागकर पूर्ण रूप से सामाजिक कार्य को समर्पित करने का निर्णय लिया। वर्तमान में वे सर्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और शिक्षा, वृद्धजन कल्याण तथा सामाजिक पुनर्वास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।

उनका जीवन प्रेरणा देता है कि समर्पण, शिक्षा और सेवा की भावना से समाज में स्थायी परिवर्तन लाया जा सकता है।

Scroll to Top