SSS NGO में दिवाली भव्य आयोजन







SSS NGO द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में दिवाली पूजा का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। वृद्ध माता-पिताओं ने दीप सजाकर, भजन-कीर्तन में भाग लेकर अपने अनुभव और श्रद्धा से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। संस्थान परिवार ने मिलकर प्रेम, अपनापन और सेवा की भावना के साथ इन पावन पर्वों को मनाया।
अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
भागीदारी भवन में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वृद्धाश्रम सरोजनी नगर लखनऊ के वृद्धजनों ने भाग लिया, इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती स्नेहिल पाण्डेय जी और आश्रम प्रबंधकऔर अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य व्यवस्थापक एवं वरिष्ठ सम्बन्ध प्रबन्धक श्री के. वी. बाजपेई जी तथा माननीय विधायक श्री राजेश्वर सिंह जी भी उपस्थित रहे और सभी को अपने प्रेरणादायी संदेश एवं शुभकामनाएँ दीं। वृद्धजन हमारे समाज की सच्ची धरोहर हैं, जिनका अनुभव और आशीर्वाद हम सबके जीवन को समृद्ध बनाता है।


SS Sansthan NGO Kanpur Nagar
28 अक्टूबर 2025, जनपद कानपुर नगर — समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान के संचालित “वृद्धाश्रम, दामोदर नगर” में एक भावनात्मक और हर्षोल्लास से भरा क्षण देखने को मिला।
श्रीमद्भागवत कथा (Vrindavan)
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव वृंदावन में अपार भक्ति और आस्था के साथ संपन्न हुआ। आचार्य श्री ज्ञानेश गौड़ जी महाराज के दिव्य वचनों ने समस्त वातावरण को भक्ति, ज्ञान और आनंद से सराबोर कर दिया। हर दिन कथा के अलग-अलग प्रसंगों ने भक्तों के जीवन को नई दिशा और आध्यात्मिक प्रेरणा दी।
माताओं व श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक कथा श्रवण कर प्रभु की कृपा को अनुभव किया और अंत में महाप्रसाद पाकर स्वयं को धन्य महसूस किया।
खाटू श्याम जी की कृपा बरसती है, वहां हरियाली भी खुद मुस्कुराने लगती है.
79वां स्वतंत्रता दिवस महोत्सव
SS Sansthan NGO की सभी संस्थाओं में 15 अगस्त का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तिरंगा फहराया गया, देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में राष्ट्र की एकता, अखंडता और समर्पण की शपथ ली।
🌿 जय हिन्द – वंदे मातरम्
श्रीमद्भागवत कथा (Hardoi)
🙏 जय हो श्रीकृष्ण! जय हो धर्म की विजय!
भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं से युक्त श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा का परम पावन अवसर हम सभी को प्राप्त हो रहा है। यह केवल एक कथा नहीं, बल्कि आत्मा को परमात्मा से जोड़ने वाली वह अमृतधारा है, जो जीवन को शांत, सुंदर और सार्थक बना देती है। इस दिव्य अनुष्ठान में हमें सौभाग्य प्राप्त हो रहा है पूज्य देवी महेश्वरी ‘श्रीजी’ के श्रीमुख से कथा श्रवण का। उनके वचनों से झरता हर शब्द श्रद्धा, प्रेम और भक्ति की गहराइयों में डुबो देने वाला है।
श्रीमद्भागवत केवल पुराण नहीं, यह वह जीवंत संवाद है जिसमें भगवान स्वयं अपनी भक्ति के माध्यम से प्रकट होते हैं। यह हमें धर्म, प्रेम, करुणा, त्याग और परम सत्य की ओर अग्रसर करता है।
राष्ट्रीय पुस्तक प्रोत्साहन परिषद की पहली बैठक सम्पन्न
नई दिल्ली, 25 जुलाई 2025 –
नवगठित राष्ट्रीय पुस्तक प्रोत्साहन परिषद (National Book Promotion Council) की प्रथम बैठक डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने की। बैठक में राष्ट्रीय पुस्तक प्रोत्साहन नीति (National Book Promotion Policy) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रमुख सिफारिशों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस नीति का उद्देश्य देशभर में पठन-पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देना, पुस्तकों तक सुलभ पहुँच, और गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित करना है। बैठक में शिक्षा, साहित्य, प्रकाशन व पुस्तक वितरण क्षेत्र से जुड़े कई विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने इस बात पर बल दिया कि भारत में ज्ञान-संपन्न और पठनशील समाज के निर्माण के लिए पुस्तकों का अधिकतम प्रचार-प्रसार समय की मांग है।
माननीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी ने कहा, – “पुस्तकें केवल ज्ञान का स्रोत नहीं, बल्कि समाज के बौद्धिक उत्थान की धुरी हैं। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हर नागरिक, विशेषकर युवा पीढ़ी, पढ़ने की आदत को अपनाए और ज्ञान-संपन्न बने।” यह बैठक देश में साहित्यिक जागरूकता, शैक्षणिक नवाचार, और विविध भाषाओं में पुस्तक सुलभता की दिशा में एक सार्थक पहल रही|
SSS NGO – आकाशवाणी लखनऊ का कार्यक्रम "अक्षयवट"
दिनांक 27 जुलाई 2025 को, SS Sansthan NGO के सभी वृद्ध आश्रम में आकाशवाणी लखनऊ का कार्यक्रम “अक्षयवट” सभी वृद्धजनों ने ध्यानपूर्वक सुना। संस्था के मुखिया डॉ. सुशील चंद्र त्रिवेदी ‘मधुपेश’ जी (समाजसेवी) द्वारा “एकाकी जीवन एवं बुजुर्गों की मानसिक स्थिति” पर साझा विचार सभी के मन को छू गए। 📻 कार्यक्रम ने बुजुर्गों के मनोबल को सशक्त किया और आत्मीयता से भर दिया। “एकाकी जीवन और बुजुर्गों की मानसिक स्थिति” विषय पर आधारित यह साक्षात्कार, आकाशवाणी लखनऊ के ‘अक्षयवट’ कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत प्रसारित हुवा, जो समाज को जागरूक करने हेतु विशिष्टजनों के विचारों को जन-जन तक पहुँचाता है।
डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश' जी एन.बी.टी. पुस्तक महोत्सव
भारतीय साहित्य जगत के सम्मानित एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी “मधुपेश” जी ने हाल ही में एन.बी.टी. पुस्तक महोत्सव के अंतर्गत पुस्तक स्टॉल का अवलोकन करते हुए साहित्य और संस्कृति के प्रति अपनी गहरी निष्ठा और समर्पण को प्रदर्शित किया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष और एस.एस. संस्थान (NGO) के संस्थापक एवं प्रबंधक के रूप में, वे साहित्यिक गतिविधियों के संवर्धन, शिक्षा के प्रसार और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर सक्रिय हैं। उनके प्रयास नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और साहित्य से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी “मधुपेश” जी और पद्मश्री मालिनी अवस्थी जी
भारतीय साहित्य और संस्कृति के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी “मधुपेश” जी ने हाल ही में प्रसिद्ध लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी जी को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. मधुपेश जी ने लोकसंगीत और भारतीय सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में पद्मश्री मालिनी अवस्थी जी के अद्वितीय योगदान की सराहना की और उनके कार्य को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। डॉ. मधुपेश जी का यह प्रयास साहित्य, कला और संस्कृति के संवर्धन की दिशा में उनके समर्पण और सक्रिय भूमिका को उजागर करता है।

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा सम्मान
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा अपने बोर्ड सदस्य डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी “मधुपेश” जी को उनके साहित्यिक योगदान और समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।इस सम्मान के माध्यम से डॉ. मधुपेश जी के साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में निरंतर समर्पण को सराहा गया, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।
नेशनल हाईवे एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन लि०(NHIDCL)
नेशनल हाईवे एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन लि०(NHIDCL) द्वारा वित्तपोषित 8 मार्च 2025 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सार्वजनिक शिक्षोंनयन संस्थान द्वारा आयोजित सिकल सेल बीमारी की जांच रोक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ




















































Users Today : 7
Users Last 7 days : 102
Users Last 30 days : 385
Users This Year : 1503