Hardoi

About Establishment

Hardoi was established in 2015. Since then, our commitment to help and provide a shelter to all old age people is helping people a lot. Its our and efforts of you all that today this old age home provided benefit to more than 1500 old age people across nation. Our establishment have all modern amenities like activity rooms, TV with Dish tv connection. We provide healthy and nutritious foods to our residents. Besides that, we do regular medical & dental checkup of our old residents. Besides this we arrange various extracurricular activities for our beneficiaries so they get improved mental health.

SSS NGO वृद्धाश्रम, अलीपुर, हरदोई - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2025

दिनांक 16/08/2025 को SSS NGO वृद्धाश्रम, अल्लीपुर हरदोई में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई।

✨ आश्रम की सभी दादियों ने भजन-कीर्तन एवं नृत्य प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय और आनंदमय बना दिया।
🙏 कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों को पावन प्रसाद वितरित किया गया।

Day 1 - श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं से युक्त श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा का परम पावन अवसर हम सभी को प्राप्त हो रहा है। यह केवल एक कथा नहीं, बल्कि आत्मा को परमात्मा से जोड़ने वाली वह अमृतधारा है, जो जीवन को शांत, सुंदर और सार्थक बना देती है। इस दिव्य अनुष्ठान में हमें सौभाग्य प्राप्त हो रहा है पूज्य देवी महेश्वरी ‘श्रीजी’ के श्रीमुख से कथा श्रवण का। उनके वचनों से झरता हर शब्द श्रद्धा, प्रेम और भक्ति की गहराइयों में डुबो देने वाला है।

श्रीमद्भागवत केवल पुराण नहीं, यह वह जीवंत संवाद है जिसमें भगवान स्वयं अपनी भक्ति के माध्यम से प्रकट होते हैं। यह हमें धर्म, प्रेम, करुणा, त्याग और परम सत्य की ओर अग्रसर करता है।

🌼 आइए, परिवार सहित इस आत्मिक यात्रा का हिस्सा बनें,
🌿 मन, वचन और कर्म से भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में स्वयं को समर्पित करें,
🕉️ और उनके नाम-स्मरण से जीवन को धन्य करें।

📿 कथा श्रवण करें, मन में श्रीहरि बसाएं, और अपने हृदय को श्रीकृष्ण प्रेम से भर लें।

Day 2 - श्रीमद्भागवत कथा

🙏 श्रीकृष्ण की अमृतमयी लीलाओं का दिव्य प्रसंग
आज कथा का द्वितीय दिवस एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव बनकर उभरा। जैसे ही पूज्या देवी महेश्वरी ‘श्रीजी’ के श्रीमुख से श्रीकृष्ण की बाललीलाएं, गोचारण और रासलीला का रसवर्णन आरंभ हुआ, समस्त भक्तजन उस अमृतमय कथा में डूबते चले गए।
💫 प्रत्येक प्रसंग ने हृदय की वीणा के तारों को झंकृत कर दिया। वातावरण में राधे-श्याम के मधुर भावों की अनुगूंज गूंजने लगी।

🌼 एक अविस्मरणीय दृश्य:
भक्ति की इस रसधारा में केवल युवा ही नहीं, बल्कि वृद्ध श्रद्धालु भी भावविभोर हो उठे। जैसे ही पूज्या श्रीजी ने श्रीकृष्ण की रासलीला का मधुर वर्णन किया, कथा स्थल पर ऐसी आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ कि कई श्रद्धालु स्वयं को थिरकने से न रोक सके।
श्वेतकेशी वृद्ध भी, जैसे बाल भाव में लौट आए हों — लाठियाँ एक ओर रख, नृत्य में रमे श्रीकृष्ण के बालसखा बन गए।
यह कोई साधारण दृश्य नहीं था, यह तो भक्ति का वह क्षण था जब देह भूलकर आत्मा नृत्य करती है।
हर चेहरा प्रभु प्रेम से खिला था, हर नयन श्रीकृष्ण में लीन था।🙏 श्रीमद्भागवत की यह कथा केवल श्रवण नहीं, आत्मा का स्नान है — एक ऐसी अमृतधारा, जो हमें प्रभु के परम सान्निध्य से जोड़ती है। 💫 आइए, आगामी दिवसों में भी हम इसी भक्ति भाव से कथा रूपी अमृत का पान करते रहें।
राधे राधे! जय श्रीकृष्ण! 🌸

Day 3 - श्रीमद्भागवत कथा

SS Sansthan NGO Hardoi में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन भगवान शिव जी के अद्वितीय तांडव स्तोत्र के साथ हुआ। जैसे ही शिव जी के जयकारों और मंत्रों की गूंज वातावरण में फैलने लगी, पूरा परिसर शिवमय हो उठा। यह दिव्य क्षण श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव बना, जिसने सभी के हृदय में भक्ति, ऊर्जा और आनंद का संचार कर दिया।

Day 4 - श्रीमद्भागवत कथा

SS Sansthan NGO Hardoi में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाया गया। मध्यरात्रि में जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, पूरे परिसर में “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों की गूंज सुनाई दी। भजन, कीर्तन और झांकियों से सजी इस दिव्य रात ने सभी श्रद्धालुओं को प्रेम, आनंद और भक्ति में सराबोर कर दिया।

Day 5 - श्रीमद्भागवत कथा

SS Sansthan NGO Hardoi में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भक्तजन गहरे भाव और भक्ति में डूबकर कथा का आनंद ले रहे थे। पूज्य वक्ता के मधुर वचनों और भजनों की स्वर लहरियों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। श्रद्धालु मन, वचन और कर्म से कथा में लीन होकर भगवान की महिमा का रसपान कर रहे थे, जिससे हर हृदय आनंद और शांति से परिपूर्ण हो उठा।

Day 6 - श्रीमद्भागवत कथा

SS Sansthan NGO Hardoi में श्रीकृष्ण विवाह का पावन अवसर बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। भजन, कीर्तन और पुष्प वर्षा के बीच विवाह की हर रस्म ने वातावरण को प्रेम और भक्ति से सराबोर कर दिया। श्रद्धालुजन भाव-विभोर होकर इस दिव्य लीला के साक्षी बने, मानो स्वयं द्वारका नगरी में भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी जी का विवाह हो रहा हो।

Day 7 - श्री भागवत कथा का दिव्य समापन हवन यज्ञ

SS Sansthan NGO Hardoi में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में सम्पन्न हुआ। कथा के अंतिम दिवस पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तजनों ने आहुति देकर मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं। वैदिक मंत्रों की गूंज और पवित्र अग्नि की आभा ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति से भर दिया।

Sheila Jaiswal
Shirshendushil Trivedi "Vipin

Hardoi

Mobile Number

8957776371

Address

Public Educational Institute, Allipur, Hardoi

Scroll to Top