Lucknow
About Establishment
Sarojini Nagar Old Age Home was established in 2017. Since then, our commitment to help and provide a shelter to all old age people is helping people a lot. Its our and efforts of you all that today this old age home provided benefit to more than 1500 old age people across nation. Our establishment have all modern amenities like activity rooms, TV with Dish tv connection. We provide healthy and nutritious foods to our residents. Besides that, we do regular medical & dental checkup of our old residents. Besides this we arrange various extracurricular activities for our beneficiaries so they get improved mental health.
लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित SSS NGO वृद्धाश्रम में दिवाली का भव्य उत्सव
एस.एस. संस्थान NGO द्वारा संचालित वृद्धाश्रम, सरोजिनी नगर, लखनऊ में दिवाली का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। 🌿
बुजुर्ग माताओं-पिताओं ने मिलकर दीपों की ज्योति में लक्ष्मी-गणेश पूजन किया और मनोभावपूर्वक प्रार्थना की कि सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। पूजन के पश्चात सभी वृद्धजन पटाखों की चमक और मिठाइयों की मिठास में खो गए — उनके चेहरों पर खुशी की मुस्कान और आँखों में बचपन जैसी चमक दिखाई दी।
संस्थान परिवार ने सेवा, प्रेम और अपनापन के साथ दिवाली का यह पावन पर्व मनाकर समाज को एक सुंदर संदेश दिया।
लखनऊ (सरोजिनी नगर) स्थित वृद्धाश्रम में सेवा का अनूठा उदाहरण
सीआरपीएफ के डीआईजी श्री सी० आर० महापात्र जी एवं उनकी टीम ने वृद्धाश्रम का दौरा कर बुज़ुर्गजनों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने न केवल उनके हाल-चाल जाने, बल्कि अपने स्नेह और अपनत्व से उनके चेहरों पर मुस्कान भी बिखेरी।
यह सेवा भाव केवल सीआरपीएफ की अनुशासन और समर्पण की परंपरा को नहीं दर्शाता, बल्कि एक संवेदनशील और मानवीय समाज की ओर महत्वपूर्ण कदम भी है।
खाटू श्याम जी की कृपा बरसती है, वहां हरियाली भी खुद मुस्कुराने लगती है.
अपराजिता - सौजन्य से आकाशवाणी लखनऊ
SS Sansthan NGO, Lucknow का गौरव
विगत दिवस आयोजित विशेष कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री आशिम अरुण जी एवं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी भी मंच पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एस.एस.एस. संस्थान, लखनऊ के वृद्धाश्रम से वरिष्ठजन
श्री विश्वनाथ मेहरा जी, श्री के.के. सिंह जी, श्री अरविंद अरोड़ा जी, श्रीमती जनक दुलारी जी, श्रीमती इंद्रा निगम जी एवं सुश्री कविता भट्टाचार्य जी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्थान के वरिष्ठ सदस्य श्री विश्वनाथ मेहरा जी को विशेष सम्मान प्राप्त हुआ, जब वे प्रथम सत्र के संवाद में माननीय मंत्रीगण के साथ मंच साझा कर संवाद में सम्मिलित हुए।
यह क्षण न केवल उनके लिए गौरव का विषय था बल्कि संपूर्ण संस्थान परिवार के लिए भी प्रेरणा दायक रहा।
79वां स्वतंत्रता दिवस उत्सव – SSS संस्थान NGO वृद्धा आश्रम, सरोजनी नगर लखनऊ
दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व SSS संस्थान वृद्धा आश्रम में बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
🌼 आश्रम के वयोवृद्ध श्री मदन मोहन जी एवं श्रीमती बाकेश्वरी जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
🎶 वृद्धजनों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिससे वातावरण देशप्रेम से सराबोर हो उठा।
🍬 तत्पश्चात सभी को मिष्ठान एवं तक्ष फाउंडेशन की ओर से समोसा, जलेबी, फ्रूटी व बिस्कुट वितरित किए गए।
🙏 सभी वृद्धजनों ने इस राष्ट्रीय पर्व को उल्लास और गर्व के साथ मनाया।
🇮🇳 जय हिंद – वंदे मातरम् 🇮🇳
79वां स्वतंत्रता दिवस उत्सव – SSS संस्थान NGO वृद्धा आश्रम, सरोजनी नगर लखनऊ
दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व SSS संस्थान वृद्धा आश्रम में बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
🌼 आश्रम के वयोवृद्ध श्री मदन मोहन जी एवं श्रीमती बाकेश्वरी जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
🎶 वृद्धजनों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिससे वातावरण देशप्रेम से सराबोर हो उठा।
🍬 तत्पश्चात सभी को मिष्ठान एवं तक्ष फाउंडेशन की ओर से समोसा, जलेबी, फ्रूटी व बिस्कुट वितरित किए गए।
🙏 सभी वृद्धजनों ने इस राष्ट्रीय पर्व को उल्लास और गर्व के साथ मनाया।
🇮🇳 जय हिंद – वंदे मातरम् 🇮🇳
Shailendri Mishra
Kirtivardhan Bajpai
Lucknow
Mobile Number
8957761192
Address
Little Angel Inter College, Hiralal Dharamshala, N.-Hadil Chauraha Sarojini Nagar, Lucknow









Users Today : 12
Users Last 7 days : 107
Users Last 30 days : 390
Users This Year : 1508