Jhansi
About Establishment
Jhansi was established in 2015. Since then, our commitment to help and provide a shelter to all old age people is helping people a lot. Its our and efforts of you all that today this old age home provided benefit to more than 1500 old age people across nation. Our establishment have all modern amenities like activity rooms, TV with Dish tv connection. We provide healthy and nutritious foods to our residents. Besides that, we do regular medical & dental checkup of our old residents. Besides this we arrange various extracurricular activities for our beneficiaries so they get improved mental health.
एस.एस. संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहिल पाण्डेय जी
दिनांक 28.10.2025 को एस.एस. संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहिल पाण्डेय जी द्वारा वृद्धाश्रम, सिद्धेश्वर नगर आईटीआई, जनपद झांसी का निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष जी से मिलकर सभी वृद्धजन अत्यंत प्रसन्न हुए और अपने अनुभवों को बड़े स्नेह से साझा किया। संस्थान परिवार का उद्देश्य है कि प्रत्येक वृद्धजन को स्नेह, सम्मान और अपनापन भरा वातावरण मिले।
झांसी में SSS NGO वृद्धाश्रम में मनाई गई दीपावली
दीपों की जगमगाहट में झलकी सेवा और स्नेह की रोशनी दीपावली के शुभ अवसर पर एस.एस. संस्थान NGO द्वारा संचालित वृद्धाश्रम, सिद्धेश्वर नगर आईटीआई, झांसी में विधायक जी के सुपुत्र श्री परम शर्मा जी ने वृद्धजनों संग दीपावली का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया। श्री शर्मा जी ने माँ लक्ष्मी जी का पूजन कर सभी वृद्धजनों को मिष्ठान वितरण किया तथा सभी के साथ आतिशबाजी कर इस पावन पर्व की खुशियाँ साझा कीं। वृद्धजनों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान और उनकी आँखों में चमक ने इस दीपावली को सच में प्रेम और अपनापन का उत्सव बना दिया।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
दिनांक 01/10/2025 अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि (सदर विधायक)श्री रवि शर्मा (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) श्री राजीव भदौरिया जी (झांसी वार्ड नंबर 31 की पार्षद) श्रीमती रितिका तिवारी जी व उपनिदेशक (एस.एन.त्रिपाठी जी) के द्वारा वृद्धजनों माल्यार्पण कर वस्त्र व फलों का वितरण किया ।एस.एस.संस्थान वृद्धाश्रम सिद्धेश्वर नगर आईटीआई जनपद झांसी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2025 – एस.एस. संस्थान एनजीओ वृद्धाश्रम, झांसी
SSS NGO वृद्धाश्रम, सिद्धेश्वर नगर आई.टी.आई., झांसी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया।
🌸 वृद्धजनों ने श्रद्धा भाव से भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और दिव्य आनंद एवं शांति की अनुभूति की।
🌼 आश्रम का वातावरण भजन-कीर्तन और आरती से गूंज उठा, जिससे सभी के हृदय भक्ति रस में सराबोर हो गए।
स्वतंत्रता दिवस उत्सव – एस.एस. संस्थान एनजीओ वृद्धाश्रम, झांसी
Anuradha Chauhan
Pramod Kumar Sharma
Mobile Number
9793256284
Address
Behind ITI, Masjid Wali Gali, Siddheshwar Nagar, Jhansi
Users Today : 12
Users Last 7 days : 107
Users Last 30 days : 390
Users This Year : 1508