सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव वृंदावन में अपार भक्ति और आस्था के साथ संपन्न हुआ। आचार्य श्री ज्ञानेश गौड़ जी महाराज के दिव्य वचनों ने समस्त वातावरण को भक्ति, ज्ञान और आनंद से सराबोर कर दिया। हर दिन कथा के अलग-अलग प्रसंगों ने भक्तों के जीवन को नई दिशा और आध्यात्मिक प्रेरणा दी।
माताओं व श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक कथा श्रवण कर प्रभु की कृपा को अनुभव किया और अंत में महाप्रसाद पाकर स्वयं को धन्य महसूस किया।



